विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
![]() |
Important questions of science |
- आतिशबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है – स्ट्रांसियम
- आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है – बेरियम
- उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है – लवण एवं जल
- मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है – क्लोरोक्वीन
- किस लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – ढलवां लोहा
- कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
- सबसे कठोर पदार्थ होता है – हीरा
- धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन के कारण
- परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
- RDX का पूर्ण रूप क्या है – Research Development Explosives
- बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है – पॉलीकार्बोनेट
- अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरो एसीटोफिनोन
- DDT का पूर्ण रूप क्या है – डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन
- पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग पद्धति से
- इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है – ऑक्सीकरण
- प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता है – राइबोसोम पर
- कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है – माइट्रोकांड्रिया
- कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है – माइट्रोकांड्रिया को
- कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया –शलाइडेन व श्वान ने
- एटीपी का निर्माण कहां होता है – माइट्रोकांड्रिया में
- हाइड्रोफोबिया रोग किसके द्वारा होता है – विषाणु द्वारा
- सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन है – ऑस्ट्रिच
- चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी है – मेमेलिया
- एथलीट फुट बीमारी होती है – फफूंद से
- रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैं – विलियम हार्वे
- विषाणु की खोज किसने की – इवानोवस्की
- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की –ल्यूवेनहाक ने
- हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा है –प्रकंद
- लिंफोसाइट रक्षा करती है – रोगाणुओं से
- आपातकालीन ग्रंथि कौन सी है – एड्रीनल
- पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है – नियासिन
- मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कहलाती है – पिट्यूटरी
- रक्त कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा को
- कौन सा खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है – कैल्शियम
- श्वसन दर सबसे कम होती है – निद्रावस्था में
- न्यूक्लियस की खोज किसने की – रॉबर्ट ब्राउन ने
- भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है – लखनऊ में
- वायुमंडल में भारी गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
- मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – पीयूष
- स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता है – 98.6 फॉरेनहाइट
- मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है – 15 ग्राममलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त को
- अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ओसीन
- शुगर बेबी किसकी प्रजाति है – तरबूज की
- अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव क्या है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है – कार्बोहाइड्रेट्स
- शुक्राणु का निर्माण कहां होता है – बृषण में
- कपास प्राप्त होता है – बीज से
- हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है – कार्डियोग्राम
- किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है –विटामिन बी12
- नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है – कॉर्निया को
- लिवर में भविष्य के लिए कौन सा विटामिन भंडारित होता है – विटामिन A
- रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है – आइसोप्रीन का.
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु का
- गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है –कैरोटीन
- HIV की खोज किसने की – लुक मांटेनियर ने
- पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – पोटोमीटर
- मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा है – मेलानिन
- कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है – गुणसूत्र
- जराबिक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय General Science
- विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई – 1973 में
- HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है – T कोशिकाओं को
- सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता है – इन्फ्रारेड किरण
- सबसे कठोरतम धातु कौन सी है – प्लेटिनम
- मोनोजाइट किसका अयस्क है – थोरियम का
- सोडियम धातु को किस में डूबा कर रखा जाता है – केरोसीन में
- मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है – लोहा
- सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
- क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता है – कैल्शियम सिलिकेट से
- प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटेशियम