Ads Area

Part 1 गणित के सामान्य प्रश्न और उत्तर general mathematics question for RRB NTPC SSC Teaching Nanking Defence Job

गणित के सामान्य प्रश्न और उत्तर|
General mathematics question and answer
General mathematics question and answer



Q. 1. If then the value of (x4– x) is -
यदि तो (x4 – x) का मान है –
(A) 1
(B) 2
(C) – 1 
(D) 0

Q. 2. A candidate who gets 20% marks fails by 30 marks, but another candidate who gets 32% marks get 42 marks more than the necessary marks for passing. Find the maximum number of marks.

एक छात्र जो 20 प्रतिशत अंक पाता है और 30 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। लेकिन दूसरा छात्र जो 32 प्रतिशत अंक पाता है वह उत्तीर्ण होने के आवश्यक अंको से 42 अंक अधिक पाता है तो अधिकतम अंक ज्ञात कीजिए?
(A) 800 
(B) 500
(C) 600
(D) 650

Q. 3. The list price of an article is Rs.1600. A retailer bought the same for Rs.1224. He got two successive discounts one at 10% and the other at a rate which is not legible. What is the second discount rate?

एक वस्तु का अंकित मूल्य 1600 रु. है | एक विक्रेता उसे 1224 रु. में खरीदता है | वह दो छूटें पहली 10% तथा दूसरी स्पष्ट नहीं है, प्राप्त करता है | दूसरी छूट की दर क्या है ? 
(A) 12 %
(B) 14 %
(C) 15 %
(D) 18 %

Q. 4. The compound interest earned on a sum in 3 years at 15% per annum compound interest is Rs.6042.15. What is the sum?

एक धनराशि पर 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्ष में अर्जित किया गया चक्रवृद्धि ब्याज 6042.15 रु. है | धनराशि क्या है ?
(A) Rs. / रु.12600 
(B) Rs. / रु.13600 
(C) Rs. / रु.10500 
(D) Rs. / रु.11600 


Q. 5. The circumference of two circles is 132 cm. and 308 cm. respectively. What is the difference between the area of the larger circle and that of the smaller circle? 

दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 सेमी. और 308 सेमी. हैं | बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल में क्या अन्तर है?
(A) 5936 cm.2/सेमी.2
(B) 5879 cm.2/सेमी.2
(C) 6160 cm.2/सेमी.2 

(D) 5286 cm.2/सेमी.2

Q. 6. The perimeters of five squares are 24 cm, 32 cm., 40 cm., 76 cm., and 80 cm. What will be the length of the diagonal of that square whose area is equal to sum of the areas of all the five squares?

पाँच वर्गों के परिमाप क्रमशः 24 सेमी., 32 सेमी., 40 सेमी., 76 सेमी. और 80 सेमी. हैं | उस वर्ग के विकर्ण की लम्बाई क्या होगी, जिसका क्षेत्रफल इन पाँचों वर्गों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर है ?
(A) 
(B) 
(C) 
(D) 

Q. 7. A shopkeeper increased the price of a product by 27% due to which a customer found it difficult to purchase the required amount. But somehow the customer purchased only 75% of the required amount. What is the net percentage difference in the expenditure on that product?

एक दुकानदार एक उत्पाद के मूल्य में 27% की वृद्धि करता है जिसके कारण एक ग्राहक उस राशि पर उत्पाद को खरीद पाने में असमर्थता व्यक्त करता है लेकिन किसी तरह वह अभीष्ट धनराशि का 75% देकर वास्तु को खरीद लेता है | उस उत्पाद के व्यय की परिणामी प्रतिशतता क्या है ?
(A) 4.75% 
(B) 5.7% 
(C) 3.82% 
(D) 8.9% 

Q. 8. Monali deposited a certain sum of money in a company at 12% per annum simple interest for 4 years and deposited equal amount in fixed deposit in a bank for 5 years at 15% per annum simple interest. If the difference in the interest from two sources is Rs.2160, then the sum deposited in each case

मोनाली एक निश्चित राशि एक कम्पनी में 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्षों के लिए जमा करती है और समान राशि एक बैंक में निश्चित जमा के रूप में 15% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्षों के लिए जमा करती है | यदि दोनों स्रोतों से ब्याजों में अन्तर रु.2160 है, तो प्रत्येक दशा में जमा किया गया धन है 
(A) Rs.8000 
(B) Rs.7000 
(C) Rs.6000 
(D) Rs.8500 

Q. 9. The difference between compound interest and simple interest on a certain sum at 30% rate of interest per annum in two years is Rs.1080. Find the sum. 

यदि एक निश्चित धनराशि पर 30% वार्षिक ब्याज की दर से दो वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अन्तर 1080 रु. है | धनराशि ज्ञात कीजिये |
(A) Rs. /रु.10800
(B) Rs. /रु.15000
(C) Rs. /रु.18000 
(D) Rs. /रु.12000

Q. 10. A man goes 30 km. downstream and returns back in total 8 hours. If speed of boat in still water is four times the speed of the current then speed of current is 

एक आदमी नाव से 30 किमी. धारा के अनुप्रवाह जाकर कुल 8 घंटे में लौट आता है | यदि स्थिर जल में उसकी चाल धारा की चाल से चार गुना है तो धारा की चाल है – 
(A) 1 km/hr. / किमी. /घंटा 
(B) 2 km/hr. / किमी. /घंटा 
(C) 3 km/hr. / किमी. /घंटा 
(D) 4 km/hr. / किमी. /घंटा

Answer Key:
Q1. (B) 
x2 + 1 + 2x = 0 
(x + 1) (x + 1) = 0
x = – 1
(x4 – x) = (– 1)4 – (– 1) = 1 + 1 = 2

Q2. (C) 20% of maximum marks/अधिकतम अंकों का 20% + 30 = Passing marks/उत्तीर्णांक
32% of maximum marks/अधिकतम अंकों का 32% – 42 = Passing marks/उत्तीर्णांक
12% = 72
100% =  = 600

Q3. (C) According to the question/प्रश्नानुसार,
100 – x = 85
x = 100 – 85 = 15%


Q4. (D) 6042.15 = 
P = = 11600

Q5. (B) 
R = 49 cm. /सेमी.
and/और, 
r = 21 cm. /सेमी.
Difference between the areas/क्षेत्रफलों में अन्तर = 
= 6160 cm.2/सेमी.2

Q6. (C) Total area of all the five squares/ पाँच वर्गों का कुल क्षेत्रफल 
= 36 + 64 + 100 + 361 + 400 
= 961 sq.cm./वर्ग सेमी.
Side of new square/ नए वर्ग की भुजा =  = 31 cm. /सेमी.
Length of the diagonal of square/ वर्ग के विकर्ण की लम्बाई =  cm. /सेमी. 

Q7. (A) Quantity/मात्रा × Rate/दर = Price/मूल्य, 1 × 1 = 1
Now/अब, 0.75 × 1.27 = 0.9525
Decrease in price/मूल्य में कमी = = 0.0475 × 100% = 4.75% 

Q8. (A) 

Q9. (D) 
= Rs. /रु.12000

Q10. (B) Let the speed of the current is x kmph./ माना धारा की चाल x किमी./घंटा है |
Then speed of the boat in still water/ नाव की स्थिर जल में चाल = 4x kmph/किमी./घंटा
According to the question/प्रश्नानुसार, 
x = 2

            

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area