Ads Area

REET 2020 Notification Online Application Form, Exam Date, Syllabus, Admit card

रीट 2020 नोटिफिकेशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, एग्जाम डेट, सिलेबस, एडमिट कार्ड

REET 2020 exam, REET exam date, REET syllabus, REET Admit card, Rajasthan Teaching Exam, REET News, REET latest update

REET 2020 Exam date, Admit card, syllabus, Form

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने समीक्षा बैठक ली इसमें चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

जिस में लंबे समय से इंतजार कर रही बेरोजगार युवाओं के लिए रीट भर्ती परीक्षा का पैटर्न जारी किया गया रीट परीक्षा में एक ही पेपर होगा साथी बीकॉम के विद्यार्थी REET दे सकेंगे। अभी तक केवल बीएससी व बीए के विद्यार्थी ही रीट  दे सकते थे अब वाणिज्य के विद्यार्थियों को भी सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। परीक्षा में पूर्व में 70 अनुपात 30 के रूप में जो भर्ती प्रक्रिया करवाई जाती थी उस अनुपात को भी कम किया जाएगा। यह वेटेज कितना कम होगा यह नहीं बताया गया है मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह मामला सीएम स्तर पर प्रेषित करें।

इस बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

अब एक ही पेपर होगा:-
जहां पहले रीट  के लिए दो पेपर देने की बात की गई थी अब दो की जगह विद्यार्थियों को एक ही पेपर देना होगा। यह फैसला कोरेना को मध्य नजर रखते हुए फैसला लिया गया है।
पहले कहा गया था कि लेवल 2 के विद्यार्थियों को 2 पेपर देने होंगे जिसमें सेकंड पेपर सब्जेक्ट का होना था अब वो पेपर नहीं करवाया जाएगा।

रीट लेवल 2 में वेटेज कम किया जाएगा:-
जहां पहले रीट एग्जाम में 70 अनुपात 30 का वेटेज था अब उसे घटाकर कम किया जाएगा इसे करने के पीछे का कारण यह है कि कुछ बालक फर्जी डिग्रियों द्वारा अधिक अंक प्राप्त करते थे।

कॉमर्स के छात्रों को किया जायेगा शामिल:-
इस बार रीट में कॉमर्स संकाय की छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा। कॉमर्स संकाय के छात्र सामाजिक विज्ञान से अपना फॉर्म लगा सकते हैं।

दूसरे राज्यों की युवाओं को रीट से बाहर:-
इस बार राज्य की सरकार भर्तियों में सिर्फ स्थानीय युवाओं को ही मौका देने की मांग हो रही है। सरकार इस पर मसूदा लेकर आएगी। रीट में 20 से 30 विश्व युवा दूसरे राज्यों से शामिल होते थे।

रीट एग्जाम पैटर्न
रीट एग्जाम के पैटर्न को अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है। सरकार जल्द ही पैटर्न ज्यादा एग्जाम डेट तथा फॉर्म डेट घोषित कर सकती है ।

रीट के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारी साइट पर बनी रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area