Ads Area

101 - 200 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर General knowledge questions answers in Hindi Pdf

 100 Important GK Questions And Answers – हेलो दोस्तों Patel Academy में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते है .अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उनको सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है.इसलिए उम्मीदवारों को इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .यह प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें . अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो दूसरों को शेयर जरुर करें .

ये प्रश्न आगामी सभी Exam (P.T.E.T.), STC, RPSC Teacher Exams (Ist Grade, 2nd Grade, 3rd Grade), NET, SLET, Patwar Exam, LDC, SI, DLBRAJ, Patwari, RPSC-Clerk, RAS, Rajasthan Junior Accountant, LDC, RICEM, Informative के लिये उपयोगी हे।

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

प्रश्‍न 101- हडप्‍पा की सभ्‍यता की खोज सर्वप्रथम किसने की।
उत्‍तर - दयाराम सहानी ने ।

प्रश्‍न 102- सिन्‍धु की घाटी सभ्‍यता का स्‍थल 'कालीबंगा' किस प्रदेश में है।
उत्‍तर - राजस्‍थान में ।

प्रश्‍न 103- हडप्‍पा की सभ्‍यता की खोज किस वर्ष हुई थी ।
उत्‍तर - 1921 ई. में ।

प्रश्‍न 104- हडप्‍पा सभ्‍यता की ईटों का अलंकरण किस स्‍थान से प्राप्‍त हुआ ।
उत्‍तर - कालीबंगा ।

प्रश्‍न 105- सिन्‍धु सभ्‍यता में एक बडा स्‍थानघर कहॉ मिला ।
उत्‍तर - मोहनजोदडो में ।

प्रश्‍न 106- सिन्‍धु सभ्‍यता की मुद्रा पर किस देवता का चित्र अंकित था ।
उत्‍तर - आद्यशिव का ।

प्रश्‍न 107- मोहनजोदडों को एक अन्‍य नाम से भी जाता है।
उत्‍तर - मृतकों का टीला ।

प्रश्‍न 108- सैंधव स्‍थलों के उत्‍खनन से प्राप्‍त मोहरों पर किस पशु का प्रकीर्णन सर्वाधिक हुआ ।
उत्‍तर - बैल ।

प्रश्‍न 109- सिन्‍धु सभ्‍यता का कौन सा स्‍थान भारत में स्थित है।
उत्‍तर - लोथल ।

प्रश्‍न 110- भारत में चांदी की उपलब्‍धता के साक्ष्‍य कहॉ मिले ।
उत्‍तर - हडप्‍पा की संस्‍कृति में ।

प्रश्‍न 111- किस शासक को उग्रसेन कहा जाता था ।
उत्‍तर - महापद्मनंद को ।

प्रश्‍न 112- सिंकदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार कौन था।
उत्‍तर - हेरोडोटस ।

प्रश्‍न 113- काशी और लिच्‍छवी का विलय मगध साम्राज्‍य में किसने किया ।
उत्‍तर - अजातशत्रु ने ।

प्रश्‍न 114- अजातशत्रु का उपनाम क्‍या था ।
उत्‍तर - कुणिक ।

प्रश्‍न 115- अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ।
उत्‍तर - बौद्ध धर्म का ।

प्रश्‍न 116- अजातशत्रु की हत्‍या किसने की ।
उत्‍तर - उदयिन ने ।

प्रश्‍न 117- अजातशत्रु गद्दी पर कब बैठा।
उत्‍तर - 429 ई. पू. ।

प्रश्‍न 118- धनानंद के बाद शासन किसने प्राप्‍त किया ।
उत्‍तर - चन्‍द्रगुप्‍त मोर्य ।

प्रश्‍न 119- हिन्‍दू धर्म का आधार कौन से ग्रंथ है।
उत्‍तर - वेद ।

प्रश्‍न 120- हिन्‍दू धर्म की पवित्र पुस्‍तकें कौन सी है।
उत्‍तर - रामायण, महाभारत , वेद , पुराण ।

प्रश्‍न 121- पांडिचेरी की स्‍थापना किसने और कब की।
उत्‍तर - 1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने।

प्रश्‍न 122- अंग्रेजो ने पांडेचेरी को फ्रोसीसियों से कब छीना।
उत्‍तर - 1761 ई. ।

प्रश्‍न 123- भारत का फ्रांसिसी गर्वरनर कौन था।
उत्‍तर - डुप्‍ले।

प्रश्‍न 124- किस संधि के बाद कर्नाटक का दूसरा युद्ध विराम हुआ।
उत्‍तर - पांडेचेरी की संधि।

प्रश्‍न 125- निकोबार द्वीप पर से अपने अधिकार किसने अंग्रेजों को बेच दिए।
उत्‍तर - डेनिश कंपनी ने 1868 ई. में।

प्रश्‍न 126- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली की स्‍थापना कोचीन में कब की थी।
उत्‍तर - 1503 ई. में।

प्रश्‍न 127- अल्‍बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के किस शासक से गोओ छीना था।
उत्‍तर - आदिलशाह युसूफ।

प्रश्‍न 128- भारत आने वाला प्रथम ब्रटिश नागरिक कौन था।
उत्‍तर - जांन मिल्‍डन हाल।

प्रश्‍न 129- मद्रास के संस्‍थापक कौन है।
उत्‍तर - फ्रैको मार्टिन ।

प्रश्‍न 130- डेनमार्क ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी की स्‍थापना कब हुई थी।
उत्‍तर - 1616 ई. में।

प्रश्‍न 131- प्‍लासी का युद्ध कब हुआ था।
उत्‍तर - 22 जून 1757 में।

प्रश्‍न 132- किस बंगाल के नवाब को कर्नल क्‍लाइव का गीदड़ कहा जाता है।
उत्‍तर - मीर जाफर।

प्रश्‍न 133- प्‍लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्‍व किया था।
उत्‍तर - क्‍लाइव।

प्रश्‍न 134- बक्‍सर का युद्ध कब हुआ था।
उत्‍तर - 23 अक्‍टूबर 1764 ।

प्रश्‍न 135- स्‍वतंत्र कर्नाटक राज्‍य की स्‍थापना किसने की थी।
उत्‍तर - सादतुल्‍ला खां।

प्रश्‍न 136- जुझार सिंह की राजधानी थी।
उत्‍तर - ओरछा।

प्रश्‍न 137- मैसूर शक्ति की आधारशिला किसने रखी थी।
उत्‍तर - हैदर अली।

प्रश्‍न 138- भारत में पहली अंग्रेजी फैक्‍ट्री कहां स्‍थापित हुई थी।
उत्‍तर - सूरत ।

प्रश्‍न 139- कोचीन की जगह गोआ कब पुर्तगालीयों ने राजधानी बनाया था।
उत्‍तर - 1530 ई. में।

प्रश्‍न 140- भारत का पुर्तगाली गवर्नर कौन था।
उत्‍तर - अल्‍मेडा।

प्रश्‍न 141- इतिहास का पिता किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - हेरोडोटस ।

प्रश्‍न 142- मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - इतिहास ।

प्रश्‍न 143- पुरापाषाण युग में मानव की जीविका का मुख्‍य आधार क्‍या था।
उत्‍तर - शिकार करना ।

प्रश्‍न 144- आग का अविष्‍कार किस युग में हुआ था ।
उत्‍तर - पुरापाषाण युग में ।

प्रश्‍न 145- पहिए का अविष्‍कार किस युग में हुआ।
उत्‍तर - नवपाषण युग में ।

प्रश्‍न 146- हडप्‍पा सभ्‍यता का प्र‍चलित नाम क्‍या है।
उत्‍तर - सिन्‍धु घाटी की सभ्‍यता ।

प्रश्‍न 147- सिन्‍धु की घाटी सभ्‍यता में सर्वप्रथम घोडे के अवशेष कहॉं मिले थे ।
उत्‍तर - सुरकोटदा में ।

प्रश्‍न 148- सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के लोगों मुख्‍य व्‍यवसाय क्‍या था।
उत्‍तर - व्‍यापार ।

प्रश्‍न 149- सिन्‍धु की घाटी सभ्‍यता में घर किससे बने थे।
उत्‍तर - ईंटो से ।

प्रश्‍न 150- हडप्‍पा के लोग कौन सी फसल में सबसे आगे थे ।
उत्‍तर - कपास की फसल में ।

प्रश्‍न 151- भारत में मुद्रा का प्रचलन कब हुआ ।
उत्‍तर - 600 ई. पू. ।

प्रश्‍न 152- किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्‍सा बना दिया ।
उत्‍तर - शिशुनाग ने ।

प्रश्‍न 153- छटी सदी में भारत का सबसे शक्तिशाली राज्‍य कौन सा था ।
उत्‍तर - मगध ।

प्रश्‍न 154- किस शासक को 'सेनिया' (नियमित व स्‍थायी सेना रखने) वाला कहा जाता था ।
उत्‍तर - बिंबिसार को ।

प्रश्‍न 155- गृह पति का अर्थ क्‍या है।
उत्‍तर - धनी किसान ।

प्रश्‍न 156- किस शासक ने राज्‍यरोहण के लिए अपने पिता की हत्‍या की तथा बाद में वह अपने पुत्र द्वारा मारा गया ।
उत्‍तर - अजातशत्रु ।

प्रश्‍न 157- विश्‍व का प्रथम गणतन्‍त्र किसके द्वारा और कहा स्‍थापित किया गया ।
उत्‍तर - लिच्‍छवी वंश द्वारा, वैशाली में ।

प्रश्‍न 158- महाजनपदों का उदय कब हुआ ।
उत्‍तर - छठी शताब्‍दी में ।

प्रश्‍न 159- किस जैन ग्रंथ में सोलह महाजनपदों का वर्णन है जो अंगुत्‍तर निकाय से थोडा अलग है।
उत्‍तर - भगवती सुत्‍त में ।

प्रश्‍न 160- भारत में पहला यूरोपीय आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
उत्‍तर - यूनानियों द्वारा ।

प्रश्‍न 161- समुद्र के रास्‍ते भारत की खोज किसने की।
उत्‍तर - वास्‍कोडिगामा (17 मार्च, 1498 ई.) ।

प्रश्‍न 162- किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की।
उत्‍तर - वास्‍कोडिगामा।

प्रश्‍न 163- वास्‍कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा।
उत्‍तर - पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह।

प्रश्‍न 164- भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया।
उत्‍तर - 1505 ई. में फ्रांसिस्‍को द अल्‍मेडा।

प्रश्‍न 165- पुर्तगालियों ने अपनी व्‍यापारिक कोठी कहां खोली।
उत्‍तर - कोचिन।

प्रश्‍न 166- पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए।
उत्‍तर - डच ।

प्रश्‍न 167- पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा।
उत्‍तर - कार्नेलियन हाऊटमैन।

प्रश्‍न 168- डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्‍ट्री कब और कहां लगाई।
उत्‍तर - 1605 ई. में मसूलीपट्टनम में।

प्रश्‍न 169- किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतन भोगी रखने शुरू किए।
उत्‍तर - डच ।

प्रश्‍न 170- ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना कब हुई।
उत्‍तर - 31 दिसंबर 1600 ई.।

प्रश्‍न 171- किसने ईस्‍ट इंडिया कंपनी को अधिकार पत्र प्रदान किया।
उत्‍तर - इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम ।

प्रश्‍न 172- शुरू में ईस्‍ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे।
उत्‍तर - 217 ।

प्रश्‍न 173- ईस्‍ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था।
उत्‍तर - टॉमस स्मिथ।

प्रश्‍न 174- मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
उत्‍तर - कैप्‍टन हॉकिन्‍स।

प्रश्‍न 175- अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्‍ट्री कहां खोली।
उत्‍तर - सूरत (1608 ई. में)।

प्रश्‍न 176- फोर्ट विलियम की स्‍थापना किसने की।
उत्‍तर - फर्रूखसियर ।

प्रश्‍न 177- बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्‍व कब और कैसे कायम किया।
उत्‍तर - 1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद।

प्रश्‍न 178- ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने दिल्‍ली पर कब नियंत्रण किया।
उत्‍तर - 1764 में बक्‍सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद।

प्रश्‍न 179- कोलकाता शहर की नींव किसने रखी।
उत्‍तर - जॉर्ज चारनौक ।

प्रश्‍न 180- भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी।
उत्‍तर - सूरत (1668 ई. में)

प्रश्‍न 181- सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्‍तु का प्रयोग करते थे ।
उत्‍तर - शहद का ।

प्रश्‍न 182- ऋग्‍वेद में अघन्‍य शब्‍द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
उत्‍तर - गाय ।

प्रश्‍न 183- सिकन्‍दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
उत्‍तर - 326 ई. पू. ।

प्रश्‍न 184- भारत में सिकन्‍दर का मुख्‍य युद्ध किस के साथ हुआ ।
उत्‍तर - पोरस के साथ ।

प्रश्‍न 185- पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्‍या कहा गया है।
उत्‍तर - भोजक ।

प्रश्‍न 186- उज्‍जैन का प्राचीन नाम क्‍या था।
उत्‍तर - अवंतिका ।

प्रश्‍न 187- नन्‍द वंश का संस्‍थापक कौन था ।
उत्‍तर - महापद्मनंद ।

प्रश्‍न 188- प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
उत्‍तर - ईरानियों द्वारा ।

प्रश्‍न 189- मगध का कौन सा शासक सिकन्‍दर का समकालीन था।
उत्‍तर - धनानन्‍द ।

प्रश्‍न 190- नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।
उत्‍तर - धनानंद ।

प्रश्‍न 191- बिन्‍दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।
उत्‍तर - तक्षशिला ।

प्रश्‍न 192- किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।
उत्‍तर - सम्राट अशोक ।

प्रश्‍न 193- कलिंग का युद्ध कब हुआ
उत्‍तर - 261 ई. पू. ।

प्रश्‍न 194- प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।
उत्‍तर - चंद्रगुप्‍त मौर्य ने ।

प्रश्‍न 195- मौर्य साम्राज्‍य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।
उत्‍तर - पण ।

प्रश्‍न 196- अशोक का उत्‍तराधिकारी कौन था ।
उत्‍तर - कुणाल ।

प्रश्‍न 197- अर्थशास्‍त्र का लेखक किसके समकालीन था ।
उत्‍तर - चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य ।

प्रश्‍न 198- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।
उत्‍तर - तक्षशिला ।

प्रश्‍न 199- मेगस्‍थनीज की पुस्‍तक का क्‍या नाम था ।
उत्‍तर - इंडिका ।

प्रश्‍न 200- अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।
उत्‍तर - प्राकृत ।


इस पोस्ट में हमने आपको Top 100 महत्वपूर्ण प्रश्न ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2020 GK Questions 2019, General Knowledge Questions And Answers General Knowledge Questions And Answers For Competitive Exams General Knowledge In Hindi Basic General Knowledge Most Important General Knowledge Questions In Hindi सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित Pdf  जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2018 Hindi सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2019, से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .इसलिए इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area