computer notes, sticky notes for desktop, basic computer notes for students, desktop sticky notes windows 10, computer science notes, mobile computing notes, desktop notes windows 10, cbse class 6 computer notes, pc notes, class 11 computer science notes,class 11 computer science chapter 1 notes, class 12 computer science notessticky notes for pc, class 11 python notes, bsc computer science notes, computer science bsc 1st year notes.
Computer Most Objective Questions
Q1 निम्नलिखित में से कंप्यूटर को पितामह कहा जाता है?
(A) हरमन गोलेरीथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(D) जोसेफ जैकुर्ड
Q2 कंप्यूटर के विकास में अधिकांश योगदान किसका है?
(A) हरमन गोलेरीथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) सबेल्स पास्कल
(D) वाँन न्यूमन
Q3 प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू प्रिंट के विकास में अधिकांश योगदान किसका है?
(A) हरमन गोलेरीथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(D) विलियम बुरोस
Q4 सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई?
(A) 1946 ई ०
(B) 1950 ई ०
(C) 1960 ई ०
(D) 1965 ई ०
Q5 कंप्यूटर की भौतिक बनाबट कहलाती है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं।
Q6 कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम.नियम और कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) नेटवर्क
(D) फर्मवेयर
Q7 कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?
(A) प्रिंटर
(B) कुंजी पटल
(C) सी पी यू
(D) भारी डिस्क
प्रश्न 8 वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है, जिस पर आम तौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहलाता है?
(A) डेटा आउटपुट
(B) डेटा इनपुट
(C) सी पी यू
(D) ALU
प्रश्न 9 कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है?
(A) सी पी यू
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) मदरबोर्ड
प्रश्न 10 कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है? कहलाता है?
(A) डिस्क
(B) चिप
(C) मदरबोर्ड
(D) इनमे से कोई नहीं।