Ads Area

सामान्य विज्ञान (General science ) - most important questions and answers part-2

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न व्यापम के पिछले Exams में आ चुके हैं और आने बाले व्यापम के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 😍😍
Most important questions of science
General scienc questions and answers.

• पृथ्‍वी की सतह पर एक लड़के का भार 600N है, तो उसका चांद पर भार होगा – 100N
• संवेग …. का एक माप हैं – गति की मात्रा
• किस हार्मोन को माद हार्मोन के रूप में जाना जाता हैं – एस्‍ट्रोजन
• किस रोगाणु से निमोनिया होता हैं – बैक्‍टीरिया
• हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्‍सीकारक हैं – फ्लोरीन
• क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता हैं – फेफड़ा
• जिप्‍सम का रासायनिक नाम क्‍या हैं – कैल्शियम सल्‍फेट
• आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती हैं – मोल की संख्‍या पर
• कांसा मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
• एंग्‍सट्रम से मापा जाता हैं – तरंगदैर्ध्‍य की लम्‍बाई
• हाइड्रोजन का प्राकृतिक स्‍त्रोत क्‍या हैं – कच्‍चा तेल
• 18 कैरेट स्‍वर्ण में शुद्ध स्‍वर्ण का प्रतिशत होता हैं – 75
• विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस कब मनाया जाता हैं – 7 अप्रैल को
• दंत चिकित्‍सक किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करता हैं – अवतल दर्पण
• फेरल का सिद्धांत किससे संबंधित हैं – पवन की दिशा से
• गोबर गैस में मुख्‍य रूप में पाई जाती हैं – मिथेन गैस
• जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार होती हैं – सूक्ष्‍म जैविकीय
• स्‍याही के धब्‍बो को मिटाने के लिए व्‍यवहार किया जाता हैं – ऑक्‍जैलिक अम्‍ल का
• एक किलोवाट घंटा बराबर होता हैं – 36 10⁵J
• तापक्रम में वृद्धि के साथ, धात्विक चालक का विशिष्‍ट प्रतिरोध – घटता हैं
• भारत में AC सप्‍लाई की मानक आवृति होती हैं – 50 हर्ट्ज
• एक ट्रॉसफॉर्मर मुख्‍यत: बदलता हैं – वोल्‍टेज को
• चुम्‍बकीय क्षेत्र प्रबलता का मीट्रिक यूनिट हैं – ऑस्‍ट्रेड
• प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन का
• विदुत ऊर्जा की इकाई क्‍या होती हैं – किलोवाट घंटा
• अर्द्धसूत्री विभाजन में गुणसूत्रों की संख्‍या होती हैं – आधी
• अक्रीय गैस हीलियम के बाह्रातम कक्षा में इलेक्‍ट्रॅानों की संख्‍या होती हैं – 2
• सूक्ष्‍मतम जीवित केशिका है – माइको प्‍लाज्‍मा
• आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु क्रमांक पर
• जब वाष्‍प,द्रव में घनीभूत होता है, तो – यह उष्‍मा का निष्‍कासन करता हैं
• वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स एवं तेल में किसमें नाइट्रोजन पाया जाता हैं – प्रोटीन में
• प्रकाश-तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं – पूर्ण आतंरिक परावर्तन
• वातावरण में मरीचिकाएं (मिराज) दिखाई देने का कारण हैं – प्रकाश का पूर्ण आतंरिक परावर्तन
• ऊर्जा के संरक्षण से तात्‍पर्य हैं – ऊर्जा न तो उत्‍पन्‍न की जा सकती हैं और न ही नष्‍ट की जा सकती हैं
• कार्बोहाइड्रेट मानव शरीर में किस रूप में टुटता हैं – ग्‍लूकोज 
• LPG का प्रमुख घटक का आण्विक सूत्र क्‍या हैं – C₄H₁₀
• रबड़ आसानी से घुल जाता हैं – बेंजीन में
• चाय में कौन का अम्‍ल होता हैं – टैनिक अम्‍ल
• कांच पर लिखने में किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं – हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल
• यूरिया किस प्रकार का फर्टिलाइजर हैं – नाइट्रोजन
• मानव शरीर में हड्डी एवं दांतों की संरचना के लिए आवश्‍यकत होता है – कैल्शियम और फॅास्‍फोरस
• दंत चिकित्‍सक का दर्पण होता हैं – अवतल
• रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग होता हैं – नीला, हरा, लाल
• पीतल मिश्रधातु हैं – तांबा और जिंक का
• ज्‍योति तीव्रता मात्रक हैं – कैण्‍डेला का
• राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं – 28 फरवरी को
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area