Ads Area

सामान्य विज्ञान (General science ) - most important questions and answers part-3

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न व्यापम के पिछले Exams में आ चुके हैं और आने बाले व्यापम के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 😍😍
Most important questions of science
General scienc questions and answers 
• बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाती हैं क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
• ऊंचाई वाली जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि – वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
• प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती है क्योंकि – दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है
• वर्षा की बूंद गोलाकार होने का क्या कारण है – पृष्ठ तनाव
• तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का क्या कारण है – केशकत्व
• पास आती रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है इसका कारण  – डॉप्लर प्रभाव
• तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है क्योंकि – हवा की अधिकता के कारण वाष्पीकरण की दर तेज होती है
• भाप से हाथ अधिक जलता है , अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि – भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
• किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है – प्रकाश का अपवर्तन के कारण
• आकाश नीला प्रतीत होने का क्या कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन
• वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है –धूलकण
• समुद्र नीला प्रतीत होने का क्या कारण है – प्रकाश का परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
• सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देता है  – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
• प्रतिध्वनि का क्या कारण है – ध्वनि का परावर्तन
• गर्मियों में सफेद कपड़े पहने जाते हैं क्योंकि – सफेद कपड़े ऊष्मा की अच्छे परावर्तक होते है
• दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
• चमगादड़ अंधेरे में उड़ते है क्योंकि – चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते है
• पुष्प किसका रूपांतरण है – प्रांकुर का
• किस रोग का पता लगाने के लिए एलिसा परीक्षण किया जाता है – एड्स
• दाढ़ी मूछों का निकलना किस हार्मोन से संबंधित है – टेस्टोस्ट्रोन्स
• लकवा रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है – विटामिन बी7
• किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं – विटामिन बी3
• मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं – 20
• निषेचन की क्रिया कहां पर होती है – अंडवाहिनी में
• मनुष्य के शरीर में सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाने वाला तत्व – ऑक्सीजन
• जहरीले पदार्थों को क्या कहा जाता है – टॉक्सिन
• दूध में उपस्थित प्रोटीन है – कैसीन
• लाल रक्त कोशिकाएं कहां उत्पन्न होती हैं – अस्थि मज्जा में
• कैरोटीन मुख्य भाग है – विटामिन A का
• शरीर के किस भाग में पित्त रस का निर्माण होता है – यकृत में
• लेजर की खोज किसने की – मेमेह ने
• किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम किसने किया – जोसेफ मोरे
• EEG का आविष्कार किसने किया – हॉस बर्गर
• फ्लू किसके द्वारा होता है – विषाणु द्वारा
• मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है – सेरीब्रम
• मांस अंडा एवं दूध मुख्य स्त्रोत है – प्रोटीन के
• मनुष्य के शरीर में कितनी पसलियां होती हैं – 24
• विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है – 21 मार्च
• हृदय रोगियों को ज्यादा मात्रा में नहीं लेना चाहिए – वसा

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Ads Area